वार्ता, अक्टूबर 26 -- क्या आपने 8 पैर, 3 कान, 2 कमर वाले बकरी के बच्चे को देखा है? जी हां, ऐसे ही बकरी के बच्चे ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जन्म लिया है। इस असामान्य बच्चे के जन्म के बाद से ही इलाके में सनसनी मची हुई है। हर कोई इस बकरी के असामान्य बच्चे को देखने के लिए उत्सुक है। लेकिन, बच्चे ने जन्म के कुछ समय बाद दम तोड़ दिया था। ये घटना छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के दूरस्थ गाँव बोकराटोला में घटी है। यह दुर्लभ जन्म शनिवार की सुबह रामकेश साहू के घर हुआ है। जब बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से एक पूरी तरह स्वस्थ था जबकि दूसरे की शारीरिक संरचना विचित्र थी और जन्म के कुछ ही देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। स्थानीय पशु चिकित्सक डॉ. अजय वर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया,"यह जैविक विकृति का दुर्लभ मामला है, जो भ्रूण के असम्पूर्ण विभाज...