नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- आपने वैकेशन तो कई प्लान की होंगी लेकिन क्या आपने नैपकेशन्स के बारे में सुना है। जी हां, नैपकेशन नाम का ट्रैवल ट्रेंड भारत में जोरों से चल रहा है। Gen-Z के जमाने में ये ट्रैवल ट्रेंड लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। अब छुट्टियां मनाने या घूमने जाने से पहले आपको थोड़ा सोचना पड़ेगा कि आप घूमने जा रहे हैं या बिजी लाइफ से वक्त निकालकर आराम करने। आराम फरमाने वाले लोगों के लिए ही बना है नैपकेशन। चलिए आपको बताते हैं आखिर ये बला क्या है?क्या है ये ट्रेंड नेपकेशन के शब्द पर गौर किया जाये, तो नेप का मतलब है नींद और वैकेशन के केशन का अर्थ है छुट्टियां। यानि नींद लेने वाली छुट्टियां। साफ शब्दों में कहे तो आराम फरमाना है। इसे स्लीप वेकेशन भी कहा जाता है।क्यों हुआ फेमस जिन लोगों की काम के चलते नींद पूरी नहीं हो पाती है। वह लोग नेपके...