नई दिल्ली, जुलाई 16 -- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर एक याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। याचिकार्ता ने मांग की थी कि वीर सावरकर के बारे में जानने के लिए सांसद को उनकी याचिका पढ़ने के निर्देश दिए जाएं। उच्च न्यायालय ने यह भी पाया है कि याचिकाकर्ता ने इस साल सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था। वहां भी उनकी याचिका खारिज हुई थी। हाईकोर्ट में जस्टिस आलोक अराधे और जस्टिस संदीप मारने की बेंच सुनवाई कर रही थी। अभिनव भारत कांग्रेस नाम के एक संगठन के अध्यक्ष पंकज कुमुदचंद्र फड़नीस ने राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए गए बयानों पर याचिका दाखिल की थी। इसमें कहा गया था कि कांग्रेस सांसद के बयान कन्फ्यूजन पैदा कर रहे हैं। कोर्ट ने कहा, 'आपकी याचिका में प्रार्थना यह है कि हम उन्हें व्यक्तिगत रूप से आपकी याचिका पढ़...