नई दिल्ली, अगस्त 15 -- मथुरा की पवित्र धरती पर श्री कृष्ण की लीलाओं से जुड़े कई स्थान हैं, लेकिन भांडीरवन का नाम उनमें सबसे खास है। क्योंकि यह वही पावन स्थान है, जहां पर श्री राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण का विवाह संपन्न हुआ था। श्री कृष्ण और राधा रानी की प्रेम कहानी तो पूरी दुनिया जानती है, लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि उनका विवाह भी हुआ था। इन्हीं के विवाह को साक्षी मानते हुए यहां पर एक मंदिर का निर्माण भी किया गया है, जिसकी महिमा का उल्लेख 'गर्ग संहिता' में भी किया गया है। चलिए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें।गर्ग संहिता में वर्णित है विवाह प्रसंग 'गर्ग संहिता' के अनुसार एक बार नन्द बाबा भगवान कृष्ण को गोद में लेकर गाय चरा रहे थे। धीरे-धीरे वे वन में काफी भीतर चले गए। तभी मौसम अचानक बदल गया और तेज आंधी चलने ल...