नई दिल्ली, जुलाई 9 -- क्या आपने कभी अपनी हथेली देखी है। ये आपको काफी हद तक आपके अमीर होने के बारे में बता सकते है। हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार इन चिन्हों या साइन से आप जान सकते हैं कि आपकी लाइफ में समृद्धि और भाग्य कैसा होगा। अगर किसी व्यक्ति की हथेली काफी भारी और फैली हुई है, उसकी उंगलियां कोमल और नरम हों, ऐसे व्यक्ति के लिए धनवान होने का योग बनते हैं। हाथ में त्रिभुज का होना आपके लिए बहुत शुभ माना जाता है। यह आपकी हथेली में दो लाइनों के कटने से बनता है। कहा जाता है कि आपके हाथ में त्रिभुज जितना बड़ा बन रहा होगा, आपको उतना ही धन भी मिलेगा। इसको पहचानने के लिए आपको अपनी रिंग फिंगर और छोटी फिंगर के नीचे देखना होगा। इसके अलावा अपनी मनी लाइन भी देखनी होगी, अगर आपकी मनी लाइन साफ है और अच्छे से दिख रही है तो यह दिखाता है कि आर्थिक सफलता और भौति...