नई दिल्ली, जनवरी 12 -- स्मार्टफोन कंपनी Motorola ने पिछले कुछ वक्त में अपनी सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी में सुधार जरूर किया है, लेकिन अब भी कई ऐसे स्मार्टफोन हैं जिन्हें सिर्फ तीन बड़े एंड्रॉयड OS अपडेट ही मिलेंगे। हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में कंपनी के नए एज सीरीज के फोन और प्रीमियम रेजर फोल्डेबल फोन भी शामिल हैं, जिनसे आमतौर पर ज्यादा लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट की उम्मीद की जाती है। कंपनी ने ऑफीशियली कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स के लिए साफ किया है कि उन्हें केवल तीन जेनरेशन तक एंड्रॉयड अपडेट्स दिए जाएंगे। कंपनी ने अब अपनी अपडेट पॉलिसी बेहतर की है और पिछले साल कुछ डिवाइसेज को ब्रैंड ने पांच एंड्रॉयड अपडेट्स देने का वाला किया था। यही नहीं, कंपनी ने अपने लेटेस्ट Signature फोन के लिए साल बड़े OS अपडेट्स का वादा किया है। यह भी पढ़ें- मुड़ने वाले Mot...