नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Rs.2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोटों के सर्कुलेशन में भारी गिरावट की सूचना दी है। 30 सितंबर, 2025 तक, इन बैंकनोटों का कुल मूल्य घटकर Rs.5,884 करोड़ रह गया है। यह मई 2023 में वापस लेने की घोषणा के समय Rs.3.56 लाख करोड़ से एक महत्वपूर्ण गिरावट को दर्शाता है।2000 के नोट अभी भी वैध मुद्रा हैं हालांकि, इन नोटों को सक्रिय सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है, फिर भी Rs.2000 के बैंकनोट कानूनी निविदा (Legal Tender) का अपना दर्जा बनाए हुए हैं। इसका मतलब यह है कि जहां इन्हें रोजमर्रा के लेन-देन से हटाया जा रहा है, वहीं ये कर्ज चुकाने और अन्य वित्तीय दायित्वों को निपटाने के लिए अभी भी मान्य हैं।Rs.2000 के नोट क्यों वापस लिए गए? Rs.2000 के नोट को नवंबर 2016 में Rs.500 और Rs.1000 के नोटों के मोनेटाइजेशन के बाद...