नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया देश के स्कूटर सेगमेंट की नंबर-1 कंपनी है। वहीं, कंपनी के पोर्टफोलियो में कई शानदार मोटरसाइकिल भी शामिल हैं। इनमें से एक का नाम होंडा शाइन 100 DX है। कंपनी ने इसे इसी साल अगस्त में लॉन्च किया था। इस मोटरसाइकिल को खासतौर से मिडिल क्लास फैमिली या ऐसे ग्राहक जो कम बजट में शानदार माइलेज फैमिली बाइक चाहते हैं, उनके लिए डिजाइन किया गया है। ऐसे में हमने इस मोटरसाइकिल का रियल राइडिंग रिव्यू टेस्ट किया। इस टेस्ट में इसका माइलेज, राइडिंग पोजीशन, सकड़ पर कम्फर्ट, परफॉर्मेंस जैसे कई बातों को बारीकी से समझा। ऐसे में आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तब आपको एक बार इस रिव्यू को जरूर पढ़ना चाहिए। होंडा शाइन 100 DX का डिजाइनसाईं समर्थ होंडा डीलरशिप से मिली होंडा शाइन 100 DX के डिजाइन की बात करें...