नई दिल्ली, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति, भारत का एक प्रमुख त्योहार, 14 जनवरी 2026 को है। इससे पूरे देश में बैंक खुले रहेंगे या बंद रहेंगे, इसको लेकर भ्रम है। आरबीआई के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, कई पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक विभिन्न क्षेत्रों में बंद रहेंगे। मकर संक्रांति के साथ-साथ पोंगल और माघ बिहू जैसे अन्य त्योहार भी देशभर में मनाए जा रहे हैं, जिसके कारण बैंक हॉलिडे है।कौन से बैंक खुले रहेंगे मकर संक्रांति परभारत में बैंक हॉलिडे राज्य पर निर्भर करते हैं जहां ब्रांच स्थित है। आरबीआई द्वारा जारी आधिकारिक बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 14 जनवरी को कई शहरों और राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। ये त्योहार नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आते हैं। गुजरात, ओडिशा, असम और अरुणाचल प्रदेश में आज बैंक हॉलिडे रहेगा, क्योंकि यहां मकर संक्रां...