नई दिल्ली, मई 5 -- आंखों को बार-बार धोना एक कॉमन आदत है। ज्यादातर लोग घंटों स्क्रीन पर समय बिताते हैं और फिर अपनी आंखों को आराम देने के लिए बीच-बीच में उन्हें धोते रहते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना सही है? माना जाता है कि आंखों को ठंडे पानी से धोने से आपकी आंखों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं कि क्या आंखों को बार-बार धोना ठीक है और आई हाइजीन के लिए बेस्ट प्रैक्टिस।क्या आंखों को बार-बार धोना ठीक है? रिपोर्ट्स की मानें तो आंखों को बार-बार पानी से धोने की सलाह नहीं दी जाती है। रिपोर्ट्स कहती हैं कि ऐसा बार-बार करने से आंखों की प्राकृतिक सुरक्षात्मक परत डैमेज हो सकती है, जिससे इंफेक्शन, जलन और रेडनेस का खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा कई बार पानी में भी ऐसे दूषित पदार्थ हो सकते हैं जो आंखों के लिए नुकसानदायक साब...