नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Gold Silver Price Review: चीन-अमेरिका के बीच तनाव घटने की उम्मीदों से मंगलवार को सोना-चांदी में आई तेज गिरावट का दौर बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार शाम को भारतीय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स में कारोबार शुरू होते ही सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई, जिससे यह 5.61% तक गिरकर 1,20,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी लुढ़ककर 1,43,900 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। सोने की कीमतें 1,28,271 रुपए के उच्च स्तर से 7,200 रुपए कम हैं। खबर लिखे जाने तक इसमें 7500 रुपए से ज्यादा की कमी दर्ज की गई। वहीं, चांदी भी 5989 रुपए लुढ़ककर 1,43,900 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई। इसमें करीब 4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 12 साल की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज हुई थी।सतर्क रहें निवेशक ...