नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- सेक्स हमारे समाज में एक टैबू टॉपिक है, जिसके बारे में खुलकर बात करना तो दूर इसका नाम लेना ही लोगों को शेमफुल लगता है। जबकि सच्चाई तो यही है कि ये सभी की लाइफ का एक इम्पोर्टेंट हिस्सा है। खैर, सेक्स को ले कर समाज में तमाम तरह की धारणाएं, मिथक और कन्फ्यूजन फैले हुए हैं। इन्हीं में से एक पॉपुलर मिथ है कि सेक्सुअल प्लेजर के लिए पेनिस का साइज बड़ा होना काफी जरूरी है। अगर पेनिस छोटा है, तो अपनी पार्टनर को प्लेजर फील कराना मुश्किल है। इस मिथ के कारण कई पुरुषों में हीन भावना, खुद के शरीर को ले कर इनसिक्योरिटी और दूसरों से तुलना करना जैसी चीजें कॉमन देखने को मिलती हैं। ऐसे में सच्चाई जानना बहुत जरूरी है कि क्या वाकई साइज मायने रखता है। गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ मिताली ने इसी बारे में बताया है, आइए जानते हैं।कितना होता है एवरेज पेनि...