नई दिल्ली, अगस्त 22 -- गुरुवार शाम से लेकर शुक्रवार दोपहर तक कई Android यूजर्स को अचानक झटका लगा, जब उनके फोन ऐप का डायलर इंटरफेस बिना किसी वॉर्निंग या परमिशन लिए अचानक बदल गया। यूजर्स समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा क्यों हुआ और इस बारे में नाराजरी भी जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, यह बदलाव Google के Material 3 Expressive redesign का हिस्सा है, जो हाल ही में Android 16 के साथ पेश किया गया है।फोन ऐप और डायलर स्क्रीन में बदलाव Google Phone ऐप में अब कॉल लॉग पहले जैसा ग्रुपिंग व्यू नहीं दिखाता और हर कॉल को अलग-अलग लिस्ट किया जा रहा है। इसके अलावा कॉल हिस्ट्री और फेवरेट्स को मिलाकर Home टैब में रखा गया है। रीडिजाइन्ड एलिमेंट्स की बात करें तो कॉल्स अब गोल किनारों वाले कार्ड्स में नजर आती हैं। साथ ही नया फिल्टर सिस्टम आया है, जिससे Missed, Spam, Contacts...