हरदोई, सितम्बर 10 -- हरदोई। लखनऊ बरेली नेशनल हाईवे पर सदर तहसील के गांव कौढ़ा में खंभों पर (एलीवेटेड) हाईवे बनाने के लिए स्टीमेट तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है। पहले यहां अंडरपास बनना था। इसी बीच छानबीन के दौरान पता चला कि जिस जमीन पर अंडरपास बनना प्रस्तावित है वह अभिलेखों में तालाब के नाम पर दर्ज है। इस जमीन पर कई पक्के मकान बने हैं। मकान तोड़ने पर भी नेशनल हाईवे का अंडरपास नहीं बन सकता क्योंकि तालाब की जमीन पर ऐसा करना संभव नहीं। ऐसी स्थिति में डीएम अनुनय झा के निर्देशानुसार समस्या का समाधान करने के लिए खंभों पर हाईवे बनाने के लिए प्रस्ताव बना। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार एनएचएआई करीब 500 मीटर हिस्से में पिलर बनाने के लिए स्टीमेट तैयार करने में जुटा है। करीब 30 मीटर की दूरी पर एक पिलर होगा। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि स्थल...