लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- बुधवार रात कौड़िया गांव के एक घर के साइड के दरवाजे का तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब आठ लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। घर पर किसी के न होने से उसमें ताला पड़ा था। चोर एक लाख नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात आदि पार कर ले गए। गृहस्वामी ने थाने में तहरीर दी है। मझगईं थाने के धर्मापुर के कौड़िया गांव निवासी मनोज मिश्र ने बताया कि बुधवार को वह अपने बच्चों के पास लखीमपुर गए थे। रात में उनके वहीं रुक जाने से घर में उनकी पत्नी मनोजनी अकेली थीं। अकेले होने की वजह से रात को वह पड़ोस में रहने वाले अपने देवर अतुल के घर चली गई थीं। गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे वापस अपने घर पहुंचने पर उनको मेन गेट अंदर से बंद और दक्षिण वाला छोटा दरवाजा खुला मिला। आशंकित होकर उन्होंने परिवार के लोगों को बुलाया। घर के अंदर जाकर देखने पर सारा सामान बिखर...