बलरामपुर, नवम्बर 19 -- हर्रैया सतघरवा,संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के बी पैक्स सहकारी समिति कोहडौडा के अध्यक्ष विजय लक्ष्मी व उपाध्यक्ष माता प्रसाद ने तुलसीपुर विधायक को मांग पत्र सौंपा जिसमें मंडल संचालक की ओर से सहकारिता विभाग को प्रस्ताव भेजने व इस बार भी विभागीय अधिकारियों की ओर से धान क्रय कौहडौरा का नाम काटे जाने की शिकायत की। समिति अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्रीय किसानो को धान बेचने के लिए 10-15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है,जिससे परिवहन लागत और समय दोनों की भारी क्षति होती है।क्षेत्र के बरदौलिया,बनकटवा,कटकुईया,हसनापुर,मोतीपुर कला,टेंगनवार,लौकीकलां,बरहवा ,शंकरपुर,रतनवा,सहित जंगलवर्ती क्षेत्र के सैकडो गांव के किसान सक्रिय रूप से धान उत्पादन करते हैं,जिसके लिए स्थानीय स्तर पर धान क्रय केंद्र की स्थापना अत्यंत जरूरी हो गई है। किसान धर्मेंद्र कुम...