बागेश्वर, अगस्त 12 -- पर्यटन स्थली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मेला 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। उधर, कपकोट में भी महोत्सव की तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं। यहां शक्ति महिला मंच ने बैठक में यह निर्णय लिया गया। व्यापार मंडल ने भी बैठक में भागीदारी की। निर्णय लिया गया कि मेले में रंगारंग कार्यक्रम होंगे। राधा-कृष्ण की झांकी निकाली जाएगी। द्वारिकाधीश मंदिर को फूल तथा बिजली की मालाओं से सजाया जाएगा। अखंड रामचरित्र मानस का पाठ भी होगा। लक्ष्मी आश्रम की बालिकाएं कृष्ण लीलाओं का मंचन करेंगी। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष पूजा मेहरा, गीता रावत, चंपा राणा, दीपा मेहरा, बसंती देवी, खीमानंद पंत, बसंत कुमार, चंदन मेहरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...