बागेश्वर, जनवरी 9 -- अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन एक बार फिर सख्त हो गया है। कौसानी चाय फैक्ट्री के पास शनिवार देर शाम प्रशासन ने जेसीबी लगाकर अतिक्रमण ध्वस्त किया। इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो कि सरकार के निर्देश के बाद जिले में अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती हो गई है। गत दिनों तहसील प्रशासन ने लोगों से अपना अव्रैध अतक्रमण स्वयं हटाने के निर्देश दिए थे। सख्त लहजे में कहा था कि जो अतिक्रमण खुद नहीं हटाएगा प्रशासन बल पूर्वक हटाएगा। शनिवार को तहसीलदार निशा रानी के नेतृत्व में प्रशासन ने अतिक्रमण को ध्वस्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...