मैनपुरी, फरवरी 20 -- गोतीर्थ तुलसी तपोवन गोशाला के सहायतार्थ पुराण मनीषी कौशिक महाराज के सानिध्य में शिव महापुराण कथा का आयोजन आज शुक्रवार से शुरू होगा। कथा के भव्य एवं दिव्य आयोजन को लेकर कथा स्थल शीतला माता मंदिर परिसर पर कथा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आयोजन समिति पदाधिकारी गुरुवार को व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने में जुटे नजर आए। कथा संरक्षक डा. संजीव मिश्रा वैद्य व कथा संयोजक डा. कौशलेंद्र दीक्षित ने तैयारियों को पूरा कराया। कथा से पूर्व 21 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे शहर के मोहल्ला गाड़ीवान स्थित भीमसेन मंदिर से शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा करहल रोड, बड़ा चौराहा, संता बंता चौराहा, सदर बाजार, लेनगंज, घंटाघर चौराहा, देवी रोड होते हुए कथास्थल शीतला माता मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...