बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- फोटो: सिमरन: जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में लंबी कूद में प्रथम स्थान करने के बाद शिक्षकों के साथ विजेता खिलाड़ी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कौशिक नगर गांव की बेटी सिमरन कुमारी ने जिलास्तरीय मशाल प्रतियोगिता में लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया। गांव लौटने पर स्थानीय लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया। जीत से उत्साहित सिमरन ने कहा कि अब उसका लक्ष्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त करना है। मौके पर ओंकारनाथ सुंदरम, अजीत कुमार सिंह, ओम देव कुमार, मधुरेंद्र कुमार, सुलोचना कुमारी, रंजना कुमारी, ममता कुमारी, साहिल सिंह, सिदेश्वर प्रसाद, अजीत कुमार सिंह, श्याम कुमार, गुड्डू कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...