मुंगेर, मई 10 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि श्रीश्री प्रभात रंजन सरकार उर्फ आनंदमूर्ति जी के 104वीं जयंती शुक्रवार से जमालपुर में चार दिवसीय जन्मोत्सव समारोहपूर्वक शुरू किया गया। सुबह सवेरे करीब 5 बजकर 45 मिनट पर वलीपुर स्थित आनंदमार्ग आश्रम जागृति मधु मंजुल परिसर में 72 घंटे का अखंड संकीर्तन शुरू किया गया। वहीं महाअष्टाक्षरी मंत्र बाबा नाम केवलम के बीच आनंदमार्गियों ने बाबा के तैल्य चित्रों की परिक्रमा की। और बाबा को याद करने में तल्लीन हो गए। अखंड कीर्तन कार्यक्रम की अगुवाई आनंदमार्ग प्रचार संघ के केंद्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य कल्याणमित्रानंद अवधूत, दादाजी की डायसिस सचिव आचार्य सद्विरानंद दादाजी, भूक्तिप्रधान रणजीत कुमार, कार्यालय सचिव राजेश कुमार एंव आनंदी दादा ने सामूहिक रूप से किया। इस जयंती पर जमालपुर, मुंगेर सहित बिहार के विभिन्न राज्य...