कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- संदिग्ध दशा में घर से लापता हुए पूरबशरीरा निवासी एक बुजुर्ग की लाश महाराष्ट्र में मिली। वहां की पुलिस ने जेब से मिले आधार कार्ड को देखकर उसकी पहचान की। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन शव लेने के लिए रवाना हो गए हैं। पूरबशरीरा निवासी 70 वर्षीय नत्थू किसानी करता था। परिजनों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों पहले वह संदिग्ध दशा में लापता हो गया था। परिवार वाले उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। इसी बीच सोमवार को उसका शव संदिग्ध हालत में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के ढींगरी क्षेत्र में लावारिस पड़ा मिला। महाराष्ट पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड से शव की शिनाख्त कराते हुए फोटो व घटना की जानकारी पश्चिमशरीरा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने दिवंगत नत्थू के घर जाकर घटना की जानकारी दी तो कोहराम मच गया। परिवार वाले मंगलवार...