प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता फर्जी रजिस्ट्री के मामलों में सर्वाधिक गड़बड़ी कौशाम्बी से प्रयागराज आए गांवों में पाई जा रही है। हाल के दिनों में इसकी शिकायत आने के बाद अफसरों को इसकी याद आई। अब दोनों जिलों के जिलाधिकारियों की बैठक कराकर दस्तावेजों को दूसरे जिलों में भेजा जाएगा। कौशाम्बी जिला बना तो उसके कुछ गांव प्रयागराज की सीमा के अंदर आ गए। जबकि अब तक उनके दस्तावेज कौशाम्बी में ही हैं। भूमाफिया इसका लाभ उठा रहे हैं। मंडलायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई है कि सर्वाधिक मामले इस क्षेत्र में है। दस्तावेज कौशाम्बी में होने के कारण उस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। ऐसे में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही है। शिकायत के बाद मंडलायुक्त ने दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इसकी जांच कराने के लिए कहा है। जिससे ...