कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- मंगलवार को समग्र मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बीयू अंसारी का जिले में आगमन हुआ। आने के बाद उन्होंने जिले के जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक से स्नेहिल मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यालय मंझनपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस कार्यकर्ता सम्मेलन के अवसर पर आयोजकों ने प्रमुख अतिथियों को पुष्पमाला व सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया। जिन वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया उनमें मंडल अध्यक्ष शमशाद मेली, पत्रकार दीपू श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति शुक्ल, जिलाध्यक्ष मान सियाराम एवं अनेक अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष...