कौशाम्बी, जनवरी 25 -- जिले के पइंसा और सैनी थाना क्षेत्रों में दो दर्दनाक दुघटनाएं हुईं। सिराथू में रेलवे लाइन पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत हो गई। पइंसा के कैमा चौराहे पर बांस लदे ट्रैक्टर के पलटने से नीचे दबकर दो श्रमिकों की जान चली गई। सैनी थाना क्षेत्र के गौसपुर नवावां गांव निवासी जाहिद खान सऊदी अरब में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी 32 वर्षीय पत्नी बानो बेगम रविवार सुबह करीब आठ बजे अपनी छह वर्षीय बेटी हमीरा व 11 वर्षीय बेटे अहद सहित अन्य परिवारीजनों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने कानपुर के चमनगंज क्षेत्र में जा रही थीं। सिराथू रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पार करते वक्त मां-बेटी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही बीकू एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। इससे मौके पर ही उनके चीथड़े उड़ गए। जबकि, बेटा अहद समय रह...