कौशाम्बी, अगस्त 5 -- बेखौफ डकैतों ने रविवार की रात कोखराज थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर वारदात की। दीवार फांदकर मकान में घुसे नकाबपोश डकैतों ने परिवार को कमरे में बंधक बना लिया। गृहस्वामी के बेटे की गर्दन पर हसिया रखकर शोर मचाने पर मार डालने की धमकी दी। इसके बाद नकदी-गहने समेत करीब पांच लाख का सामान लूटकर डकैत फरार हो गए। पुलिस ने डकैती का मुकदमा दर्ज किया है। बदमाशों की तलाश में टीमें लगी हैं। कोखराज निवासी मनीष जायसवाल पुत्र शिवबाबू जायसवाल ने गांव में आटा चक्की लगाई है। स्थानीय थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित अपने घर में उन्होंने किराने की दुकान भी खोल रखी है। रविवार की रात दीवार फांदकर उनके मकान में करीब पांच डकैत घुस गए। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले डकैत उनकी पिटाई करने लगे। मनीष, पत्नी रूचि जायसवाल व दो बेटियों प्रियांशी...