कौशाम्बी, अगस्त 23 -- महेवाघाट थाना पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब तस्करी कर पंजाब से झारखंड ले जाई जा रही थी। पुलिस ने दो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। देर रात तक अफसर उनसे थाने में पूछताछ करते रहे। इसके बाद लिखापढ़ी की गई। महेवाघाट थानाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि दोपहर मुखबिर की सूचना पर टीमों का गठन कर घेराबंदी शुरू कराई। इस दौरान घाता मोड़ पर पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके भीतर से 809 पेटियों में 17 हजार 292 शीशी शराब बरामद की गई। इसमें क्वार्टर, हॉफ, फुल सभी शामिल है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रुपये से भी अधिक है। शराब चंडीगढ़ डिस्टलर्स एंड बॉटलर्स लिमिटेड मोहाली पंजाब की बनी हुई है।...