कौशाम्बी, सितम्बर 3 -- जीवन शिक्षा प्रकल्प अंतर्गत आकांक्षी विकास खंड कौशाम्बी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार को शुरू हुई। कार्यशाला में बीआरसी क्षेत्र 50 शिक्षक प्रतिभाग करने पहुंचे। मास्टर ट्रेनर वेद प्रकाश मिश्र, अलका सिंह, राजू सिंह, विद्याभूषण द्विवेदी, लवकुश चतुर्वेदी ने संचालन किया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को जीवन कौशल शिक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों, शिक्षण पद्धतियों एवं व्यवहारिक अभ्यासों से अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि जीवन कौशल शिक्षा विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता, संवाद कौशल, समस्या समाधान और नेतृत्व गुणों का विकास करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह शिक्षा प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। शिक्षकों को प्रेरित किया गया कि वह इस प्रशिक्षण स...