कौशाम्बी, अगस्त 23 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कौशाम्बी के क्षेत्र पंचायत की बैठक शनिवार को अध्यक्ष संध्या द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान क्षेत्र पंचायत के सदस्यों ने विभिन्न कार्य कराने जाने के लिए दो करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव अध्यक्ष के सम्मुख रखा। सदस्यों को विभिन्न विभागों की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने लगभग दो करोड़ का प्रस्ताव विभिन्न कार्य कराये जाने के लिए अध्यक्ष के सम्मुख रखा। इसमें नाली, इंटरलॉकिंग, खड़ंजा, सीसी रोड, राजकीय भवनों की मरम्मत आदि विकास कार्य शामिल रहे। बैठक में अध्यक्ष ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों की कार्ययोजना के मुताबिक प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराये जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद एडीओ समाज कल्याण कपिल त्रिपाठी द्वारा मौजूद लोगों को पेंशन की जानकारी ...