कौशाम्बी, जनवरी 28 -- गणतंत्र दिवस के मौके पर कौशाम्बी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिले की पुलिस को आईएसओ गुणवत्ता प्रबंधन प्रमाण पत्र मिला है। अब कौशाम्बी प्रदेश का तीसरा ऐसा जिला है, जिसको यह प्रमाण पत्र मिला है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव व उनकी टीम ने जनमानस को बेहतर कानून व्यवस्था, उच्च गुणवत्ता की सेवाएं जन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण तथा प्रशासनिक व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने के लिए बेहतर कार्य योजना बनाई थी, उसी के मुताबिक कार्य किया। पुलिस कार्यालयों का मानकीकरण किया गया। एसपी कार्यालय के अलावा तीनों सर्किल के आफिसरों का कार्यालय अंतर्राष्ट्रीय मानक के हिसाब से किया गया। सभी शाखाओं के लिए मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी तैयार की गई। जन शिकायतों का समय से निस्तारण किया गया। इसके अलावा फीडबैक सिस्टम लागू कर समाधान की गुणवत्ता में ...