कौशाम्बी, जनवरी 27 -- ग्राम पंचायतों का डेवलपमेंट प्लान ई-स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने में शिथिलता बरत रहे ग्राम पंचायतों व संबंधित एडीओ पंचायत को डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने चेतावनीभरा पत्र भेजा है। हिदायत दी है कि 31 जनवरी तक कार्ययोजना पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई तो संबंधितों का जनवरी महीने का वेतन भुगतान रोक दिया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 की जीपीडीपी (वार्षिक कार्ययोजना) शासन के ई-स्वराज पोर्टल पर अपलोड होनी है। इसके लिए अंतिम समय सीमा शासन द्वारा 31 जनवरी तय की गई है। डीपीआरओ ने जिले की 451 ग्रामसभाओं में तैनात सचिवों व आठों ब्लॉकों के एडीओ पंचायत को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्ययोजना अपलोड करने का निर्देश दे रखा है। बावजूद इसके 27 जनवरी तक महज 51 फीसदी 227 ग्रामसभाओं की कार्ययोजना ही अब तक ई-स्वराज पोर्टल पर अपलोड हो सकी है। 224 ग...