प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज। कौशाम्बी के 10 राजस्व गांवों का अब प्रयागराज में आना तय हो गया है। यह गांव प्रयागराज की सीमा के अंदर हैं और इनके अगल बगल प्रयागराज के गांव ही पड़ते हैं। कौशाम्बी जिला बनाते वक्त इन गांवों को कौशाम्बी में भेज दिया गया था। तब से लेकर अब तक इन गांवों की सीमा में बदलाव की मांग हो रही थी। पिछले दिनों राजस्व परिषद ने इसके लिए प्रस्ताव मांगा था, जिसके बाद शुक्रवार को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने यहां का निरीक्षण किया। गांवों की भौगोलिक सीमा और क्षेत्रीय लोगों से बात करने के बाद तय हुआ कि इन गांवों को प्रयागराज में शामिल किया जाए। जबकि प्रयागराज के दो गांव चंद्रसेन व उजिहिनी आइमा को यही रखा जाएगा। उजिहिनी आइमा के नागरिकों की मांग पर इनके थाना क्षेत्र में बदलाव कर दिया गया है। कौशाम...