कौशाम्बी, जुलाई 10 -- जिला स्टेडियम टेवां में गुरुवार को 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस जूडो कलस्टर का शुभारंभ हुआ। पहले दिन कौशाम्बी पुलिस की टीम का दबदबा रहा। दो प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बाजी मारी। कुल आठ जिलों की पुलिस टीम इस प्रतियोगिता में शामिल है। एएसपी राजेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। एएसपी राजेश कुमार सिंह ने जिला स्टेडियम में सबसे पहले सभी टीमों के कैप्टन व मैनेजरों से परिचय लिया। इसके बाद टीमों ने बैंड की ध्वनि पर मार्चपास्ट किया। उद्घाटन का सबसे पहला मुकाबला पेंचक सिलाट प्रतियोगिता (महिला वर्ग) हमीरपुर व प्रयागराज के बीच हुआ। प्रयागराज की हिमांशी मिश्रा व हमीरपुर की नेहा संयुक्त रूप से विजेता रही। जूडो का फाइनल मुकाबला कौशाम्बी के आरक्षी राजेश कुमार यादव व फतेहपुर के प्रमोद कुमार के बीच हुआ। राजेश कुमार यादव ने ब...