गंगापार, जून 9 -- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान युनियन से जुड़े लोग तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पहुंच एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए चार जून को कौशाम्बी जिले के सैनी थाने में हुई घटना की जमकर निन्दा करते हुए राज्यपाल को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए ब्राहम्ण परिवार के साथ न्याय करने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रभारी राम शिरोमणि तिवारी की अगुवाई में पहुंचे यूनियन के विक्र्रम सिंह, शिवशंकर सिंह, बिहारी लाल, ने कहा कि जिस तरह से कौशाम्बी के लोहदा में एक ब्राह्मण परिवार के साथ पुलिस ने घेार अन्याय कर रखा है, इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए। परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी, व भरण पोषण के लिए कम से कम एक करोड़ की आहेतुक सहायता राज्य सरकार को देना चाहि...