कौशाम्बी, जून 15 -- सरायअकिल कस्बे की बेटी ने नीट यूजी 2025 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। शनिवार को परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद उनके परिजन खुशी से झूम उठे। माता और पिता ने बेटी को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। बुद्धपुरी निवासी डा. प्रसन्न मिश्रा कस्बे के फकीराबाद स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता हैं। इनकी पुत्री जिज्ञासा वत्सा ने नीट यूजी 2025 की परीक्षा में 720 में 578 अंक पाकर सफलता हासिल की है। जबकि आल इंडिया रैंक 3886 है। जिज्ञासा ने कक्षा आठवीं तक विद्या भारती पब्लिक स्कूल इमलीगांव, हाईस्कूल प्रयागराज के खेलगांव एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा डीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सरायअकिल से उत्तीर्ण की है। इनकी मां मधुलिका मिश्रा गृहणी हैं। बेटी की सफलता से परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...