कौशाम्बी, सितम्बर 3 -- लखीमपुर खीरी के पलिया कला में दो दिवसीय भारतीय शांति खेल महासंघ की ओर से हुई कबड्डी प्रतियोगिता में कौशाम्बी की दो टीमों ने प्रतिभाग किया। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। सिराथू तहसील क्षेत्र के लिटिल ब्लॉसम कॉन्वेंट स्कूल अजुहा के प्रधानाचार्य की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता करवाई जाती है। इसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अंडर 15 की टीम में कप्तान समीर के साथ शिवा, विराट, हसन, प्रदीप, अंश, कशफ, श्रेयश, अंशुमान, अनुराग, हर्ष, अषर्व शामिल रहे। अंडर-17 की टीम 5-11 की लीड से विजयी हुई। कप्तान मो. अमन खान, इंजमाम (उपकप्तान) आमिर, फरमान सातविक, समीर, आयुष, सेमकित ने अपने योगदान से टीम को जीत दिलाई। कोच अंकित चन्द्र यादव ने हर्ष व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...