प्रयागराज, अगस्त 9 -- मुठभेड़ में शुक्रवार देर रात पुलिस की गिरफ्त में आया मुकेश उर्फ बकोली एक शातिर बदमाश है। उस पर गैंगस्टर सहित कई गंभीर अपराधों के एक दर्जन मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। बकोली ने अपने गृह जिले कौशाम्बी सहित प्रयागराज और चित्रकूट में अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने चोरी और हत्या के प्रयास के जिस मामले में उसे पकड़ा है, वह बीते सप्ताह का है। जिसकी रिपोर्ट पूरामुफ्ती थाने में दर्ज है। मुठभेड़ में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। ठीक होते ही उसे जेल भेज दिया जाएगा। वैशकाटी थाना करारी कौशाम्बी निवासी दुखई के बेटे बकोली पर आरोप है कि वह अपने कुछ साथियों के साथ बीते तीन अगस्त की रात केशवपुर पूरामुफ्ती निवासी गोलू पुत्र सुदामा के घर चोरी की नीयत से घुसा था। गृहस्वामी व उनके प...