कौशाम्बी, जून 7 -- सैनी इलाके में हाईवे पर गुरुवार शाम हुए हंगामे का मामला तूल पकड़ चुका है। भाकियू ने इस मुद्दे पर रेल रोको आंदोलन करने की योजना बना ली है। प्रयागराज व कौशाम्बी में सोमवार को आंदोलन के दौरान निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं करने की मांग की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी ने बताया कि संगठन के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने शनिवार को ही कौशाम्बी व प्रयागराज के जिलाध्यक्षों को आदेश दिया है। इसमें कहा है कि सोमवार को दोनों जिलों में रेल रोकों आंदोलन किया जाए। इस दौरान पुलिस-प्रशासन से निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों पर ही कार्रवाई करने की मांग की जाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कौशाम्बी में सैयद सरावां से लेकर सिराथू तक के बीच कोई स्थान रेल रोकने के लिए चिन्हित किया जाएगा। आंदोलन में भाग लेने के लि...