कौशांबी, अप्रैल 26 -- यूपी के कौशांबी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार सुबह प्रेमी युगल का शव फांसी पर लटका मिला। दोनों गुरुवार देर रात घर से लापता हो गए थे। शुक्रवार की सुबह मवेशियों का चारा लेने पहुंचे गोशाला मालिक ने दुपट्टे के फंदे से दोनों का शव लटका देखा तो अवाक रहा गया। सूचना के बाद सीओ चरवा पुलिस और फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने कहा कि घटना के बाबत तफ्तीश की जा रही है। खुदकुशी की वजह उनके विवाह के लिए परिजनों का सहमत नहीं होना बताया जा रहा है। ये मामला चरवा थाने के चौराडीह गांव का है। कंधई लाल केशरवानी पशुपालक हैं। घर के पास ही उन्होंने गोशाला खोल रखी है। गुरुवार शाम रोज की तरह वह मवेशियों को चारा देने के बाद गोशाले के गेट में ताला ब...