नई दिल्ली, जून 9 -- यूपी के कौशांबी में रामबाबू तिवारी सुसाइड मामले ने सियासत तेज है। बेटे पर बच्ची से रेप केस मामले के बाद रामबाबू की मौत ने सियासी दलों के नेताओं को दो धड़ों में बांट दिया है। नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। इस पर अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा है। अखिलेश यादव ने इस मामले को भाजपा की अंदरूनी लड़ाई से जोड़ा है। अखिलेश ने आरोप लगाया है कि दोनों उपमुख्यमंत्री दो समाज को लड़वा रहे है। अखिलेश यादव सोमवार को पोस्ट कर कहा कि कौशांबी में भाजपा की अंदरूनी राजनीति की शर्मनाक लड़ाई में अब दो भाजपाई उप मुख्यमंत्री, दो समाज के लोगों को आपस में लड़वा रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का नाम लिए बिना अखिलेश ने कहा कि पहले एक उप मुख्यमंत्री ने नाइंसाफी करते हुए 'पाल' समाज के लोगों को मोहरा बनाया, फिर ...