लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कौशांबी की घटना को लेकर दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक व भाजपा को निशाने पर लिया है। कौशांबी में रामबाबू तिवारी द्वारा आत्महत्या कर लेने के बाद वहां की सियासत गर्मा गई है। अखिलेश ने सोमवार को एक्स पर लंबी पोस्ट में कहा, कि भाजपा की अंदरूनी राजनीति की शर्मनाक लड़ाई में, अब कौशांबी में दो भाजपाई उप मुख्यमंत्री, दो समाज के लोगों को आपस में लड़वा रहे हैं। पहले एक उप मुख्यमंत्री ने नाइंसाफी करते हुए 'पाल समाज के लोगों को मोहरा बनाया, फिर दूसरे उप मुख्यमंत्री ने अपने उस समाज के नाम पर झूठी सहानुभूति दिखाई, जो समाज इन दोनों के 'ऊपरवालों को नहीं भाता है, इसीलिए पीछे से वो भी सक्रिय हो गये, जिनकी पहलेवाले उप मुख्यमंत्री से पुरानी खींचातानी है। और फिर इन...