कौशांबी, मार्च 11 -- यूपी के कौशांबी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां अवेध संबंधों के शक में युवक और उसकी मां की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं इस मामले पुलिस ने तीन व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट किया गया है। जबकी लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि काजू गांव निवासी सनी को शक था कि उसकी बहन से गांव के ही कल्लू का अवैध संबंध है। इसी खुन्नस के चलते बीती देर रात में शनी अपने भाई श्रवण और मां शांति देवी के साथ योजना बनाकर कल्लू उर्फ सर्वजीत के घर पहुंच गए। दोनों पक्षों में वाद-विवाद होने लगा। इस दौरान हमलावरो ने कुल्हाड़...