कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर, संवाददाता। कौशांबी पुलिस मंगलवार देर रात फजलगंज के हिस्ट्रीशीटर मनोज जायसवाल को चोरी के मामले में ले गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार से व्यापारी के अपहरण होने की सूचना कंट्रोल रूम में दे दी। अपहरण की सूचना पर नजीराबाद और फजलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों से संपर्क करने के बाद कौशांबी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को उठाने की पुष्टि की है। नजीराबाद थाना प्रभारी राजकेसर यादव ने बताया कि दर्शनपुरवा निवासी मनोज जायसवाल फजलगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह स्क्रैप का काम करता है। कौशांबी पुलिस ने कुछ चोरों को पकड़ा है, उन लोगों ने चोरी का माल हिस्ट्रीशीटर को बेचा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...