फतेहपुर, दिसम्बर 29 -- असोथर। नगर पंचायत के स्व. कुं अरुण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवा दिन कौशांबी के नाम रहा। रायबरेली टीम को हराकर पहले क्वार्टर फाइनल में ललौली को भी शिकस्त दी। एकतरफा जीत दर्जकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया। टीम की ओर से नसर और शाकिर ने उम्दा प्रदर्शन किया। एसआईसी मैदान में टूर्नामेंट के प्रथम क्वार्टर फाइनल के लिए ललौली और कौशांबी की टीमें जोश के साथ मैदान में उतरी। ललौली ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन तीन विकेट गिरने के बाद टीम संभल नहीं पाई। निर्धारित 12 ओवरो से पहले ही 11 ओवर में 89 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी कौशांबी की ओर से नसर ने ताबड़तोड़ 16 गेदों में 51 रन ठोक दिया। जिसकी बदौलत टीम ने चार ओवर पहले ही सात विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच नसर को सौंपा गया। इससे पूर्व रायबरेली और कौशांबी क...