कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों ने शनिवार को करारी स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने जनपद की सभी सीटों पर जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़वाने के लिए कहा। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विनय पासी ने कहा कि रालोद सर्व समाज का दल है। किसान, मजदूर और आम जनता का प्रतिनिधि संगठन है। बताया कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी, विधानसभा और नगर इकाइयों का गठन किया जाएगा। जिला पंचायत चुनाव में योग्य और सक्रिय उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें पूरी ताकत से मैदान में उतारा जाएगा। जिले की सभी खाली प्रकोष्ठों में पदाधिकारियों को नियुक्त कर नाम प्रदेश नेतृत्व को भेजे जाएंगे ताकि संगठन और अधिक मजबूत हो सके। कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। रालोद मुखिया जयंत...