प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी पार्टी का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 12 जून को कौशांबी के लोहदा गांव की दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेगा। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की घोषणा की है। पार्टी के मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार प्रतिनिधिमंडल में सपा के जिलाध्यक्ष (कौशांबी) दयाशंकर यादव, पूर्व सांसद राजाराम पाल, सांसद पुष्पेंद्र सरोज, एमएलएसी डॉ. मानसिंह यादव, जौनपुर के पूर्व पार्टी जिलाध्यक्ष अवधनाथ पाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल, पार्टी के प्रदेश सचिव समरथ पाल, सिराथू के पार्टी विधानसभा अध्यक्ष शहनवाज अहमद शामिल किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...