गाजीपुर, नवम्बर 20 -- जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पीजी कॉलेज में गुरुवार को कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया। ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि रोजगार ही व्यक्ति को सम्पन्न बनाता है और कौशल विकास युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 1942 में पूर्णत: तबाह होने के बाद भी जापान ने कौशल को हथियार बनाकर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विश्व नेतृत्व स्थापित किया। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति कुशल होगा, तभी वह समृद्ध होगा और समृद्ध समाज ही विकास की नई कहानी लिख सकता है। कॉलेज के प्राचार्य श्रीनिवास सिंह ने कहा कि इस केंद्र से छात्रों को आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे नए अवसर पैदा होंगे। प्रोफेसर अखिलेश शर्मा शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में ज्ञान क...