कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अंतर्गत मां गायत्री मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित एवं ट्रस्ट के सचिव देव बाबू द्वारा प्रबंधित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र का भव्य उद्घाटन करारी में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि कौशल ही विकास का आधार है। आज युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। ऐसे केंद्र समाज में रोजगार सृजन और स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्...