गाजीपुर, नवम्बर 6 -- गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार योग्यता कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ गुरुवार सुबह प्राचार्य डा. अनिता कुमारी ने किया। प्राचार्य ने बताया कि रोजगार योग्यता कौशल आवश्यक जीवन कौशल हैं, जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारती हैं और विद्यार्थियों को रोजगार के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई लड़की आत्मनिर्भर होती है, तो वही सच्चे अर्थों में महिला सशक्तीकरण का प्रतीक बनती है। कार्यक्रम समन्वयक डा. शंभू शरण प्रसाद ने कहा कि राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय निरंतर इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करा रहा है। इससे छात्राओं में कार्य के प्रति गंभीरता बढ़ती है। इससे सशक्त महिला ही समाज को सशक्त बना सकती है। प्रशिक्षक मोहम्मद साकिब ने कहा कि हमें इस महाविद्यालय के साथ ...