लोहरदगा, मई 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में शनिवार को संकुल स्तरीय शिशु, बाल, किशोर, तरुण, कन्या भारती प्रबोधन वर्ग सत्र का आयोजन हुआ। गुमला विभाग के विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, प्रबंधकारिणी समिति के सचिव अजय प्रसाद, बिपिन कुमार दास प्रधानाचार्य सह संकुल प्रमुख विद्या मंदिर लोहरदगा, सुरेश चंद्र पांडे सुंदरी देवी शिशु मंदिर, विमलेश कुमार सेन्हा,गोपेश कुमार, अरविंद कुमार एवं मनोहर मोदी बड़की चांपी ने इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना मनोहर मोदी के द्वारा रखी गई। अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार ने विद्यार्थियों को विद्या भारती योजना के सारे कार्यक्रम के विद्यार्थियों के कौशल एवं प्रतिभा का विकास, क्रिया आधारित कौशल विकास पर विशेष बोध कराया।अनुशासित एवं व...